********************* प्रवेश -प्रक्रिया *********************
शिक्षा महाविद्यालय में प्रवेश राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित प्रवेश परीक्षा (पी टी ई टी) उत्तीर्ण करने के पश्चात आवंटित सूची के आधार पर ही दिया जाता है। शिक्षा महाविद्यालय अपने स्तर पर किसी को प्रवेश नहीं देता। महाविद्यालय में बी. एड. (2 वर्षीय) पाठ्यक्रम हेतु 100 सीट निर्धारित है। सम्बंधित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते समय आवंटन पत्र के साथ उसमे उल्लेखित योग्यता सम्बन्धी प्रमाण व अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने आवश्यक होंगे।
विशेष :- शिक्षा महाविद्यालय में प्रवेश अस्थायी तौर पर होगा। प्रवेश के समय या प्रवेशोपरांत यदि किसी शिक्षार्थी का कोई प्रमाण पत्र जाली पाया गया तो उसका प्रवेश निरस्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
विशेष :- शिक्षा महाविद्यालय में प्रवेश हेतु निर्धारित तिथि एवं तय समयानुसार शिक्षार्थी को स्वयं मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है अन्यथा प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा।
********************* आवेदन - प्रवेश निर्देश *******************
1. शिक्षा महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक शिक्षार्थी को विवरणिका के साथ संलग्न किये गए आवेदन पत्र को भरना आवश्यक होगा। 2. प्रवेश आवेदन पत्र स्वयं के सुपाठ्य हस्तलेख में भरें। 3. प्रवेश आवेदन पत्र में अपना नाम वही लिखें, जो बोर्ड / विश्वविद्यालय की अंक तालिका में लिखा है। 4.बी. एड. पाठ्यक्रम हेतु शिक्षार्थी शिक्षण विषय का चयन सावधानीपूर्वक नियमानुसार करें। सामान्यतः विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।