​Rules For Discipline

IMPORTENT RULES :- 
 
  • शिक्षार्थी का मुख्य ध्येय विद्यार्जन है अत: कक्षा में समय पर और नियमित रूप से उपस्थित हों ।
  • कक्षा में 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है । उपस्थिति 80 प्रतिशत से कम रहने पर शिक्षार्थी  विश्वविद्यालय नियमानुसार मुख्य परी क्षा से सूचित हो सकता है ।
  • शिक्षा महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त शिक्षार्थी महाविद्यालय द्वारा निर्धारित  गणवेश पहन कर ही आवें ।
  • शिक्षार्थी रिक्त कालांश में सामान्य कक्ष या वाचनालय में ही बैठे ।
  • प्रशिक्षणार्थी को व्यवहारिक शिक्षण अभ्यास के समय अनुपस्थित रहने पर निर्धारित पाठ संख्या में सम्मिलित नहीं किया जा सकेगा ।
  • शिक्षा महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की उद्दण्डता अथवा अनुशासनहीनता दण्डनीय है 
  • प्राचार्य के आदेशों एवं निर्देशों की सूचना यथा समय सूचना पट्ट  पर अवश्य देखे |

LIBRARY RULES :-
 
  • शिक्षा महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त शिक्षार्थियों  को पुस्तकें दी जाती हैं । 
  • पुस्तकालय से जारी की गई समस्त पुस्तकों को सुरक्षा को जिम्मेदारी उनके धारकों की होगी ।
  • पुस्तक के पृष्ठ मोड़ना,फाड़ना या उन पर कुछ भी लिखना दण्डनीय है । 
  • संदर्भ पुस्तक, कोष, मानचित्रावली , परीक्षा प्रश्न-पत्र, विवरणिका आदि पुस्तकालय से निर्गमित नहीं की जा सकती । इनका अध्ययन केवल पुस्तकालय भवन में बैठकर किया जा सकता है ।
  • पुस्तकालय में पूर्ण शांति बनाये रखें एवं पुस्तकालय के निदेशों का पालन करें  ।
  •  

 


Content
Call Back 1